Wednesday, November 22, 2023

14 नवंबर : विश्व में कब कहां मनाया जाता है बाल दिवस, जानें रोचक बातें

 14 नवंबर : विश्व में कब कहां मनाया जाता है बाल दिवस, जानें रोचक बातें


आजादी का अमृत महोत्सव ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी -3  क्लिक   👉  पंडित  जवाहर लाल नेहरू 

Children's Day : भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया. कई देशों में एक जून को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कुछ देश संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही रोचक जानकारी.


Children's Day: 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्में जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें ‘‘चाचा नेहरू’’ कहकर पुकारते थे. भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया.


कई देशों में एक जून को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कुछ देश संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही रोचक जानकारी.


  • भारत में पहली बार बाल दिवस साल 1956 में मनाया गया था.
  • 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के पहले तक 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था.
  • इसके बाद संसद में प्रस्ताव लाकर 20 नवंबर की जगह 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा.
  • ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जहां बाल दिवस नहीं मनाया जाता है.
  • अभी भी दुनिया के लगभग 50 देश ऐसे हैं, जो एक जून को बाल दिवस मनाते हैं.
  • ज्यादातर देश ऐसे हैं, जो अब भी हर साल 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाते हैं.
  • 14 नवंबर के दिन स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.
  • 14 नवंबर के दिन भारत में कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है.
  • Children’s Day 2021: Children’s Day or Bal Diwas is celebrated across the country on November 14. The day marks the birth anniversary of Pandit Jawaharlal Nehru, the first prime minister of India. Fondly called Chacha Nehru by children, he advocated for an all-rounded education of children that would build a better society in the future. Jawaharlal Nehru considered children the real strength of a nation and foundation of society.

    Prior to Pandit Nehru’s death, India celebrated Childrens Day on November 20 -- the day observed as World Children’s Day by the United Nations. After the death of the first prime minister, his birth anniversary was chosen as the date for Children's Day in India.

                    Children’s Day 2021: History And Significance

    After the death of Jawaharlal Nehru in 1964, a resolution was passed in the Indian Parliament to mark his birth anniversary as Children’s Day.

    Apart from tribute to Pandit Nehru, Children’s Day also aims to increase awareness of the rights, care and education of children. In Jawaharlal Nehru’s words, “The children of today will make the India of tomorrow. The way we bring them up will determine the future of the country.”

    Schools hold sports events, quiz competitions and other activities to celebrate Children’s Day. Children are presented with toys, sweets and gifts to make the day special for them.



No comments:

Post a Comment

Featured Post

LIBRARY YOUTUBE CHANNEL

 LIBRARY  YOUTUBE CHANNEL

Popular