Sunday, July 31, 2022

मुंशी प्रेम चंद (उपन्यासकार)142 वीं वर्षगांठ (31 जुलाई)



 *मुंशी प्रेम चन्द*

भारतीय साहित्य के हिंदी और उर्दू के सबसे बड़े कथा लेखक प्रेमचंद की कलम ने कभी काल्पनिक दुनिया की उड़ान नहीं भरी, जो भी लिखा जमीनी सच्चाई और आम आदमी के चरित्र को उजागर किया. यही वजह है कि उनकी हर कथा, हर कहानी का एक-एक पात्र आज भी जीवंत लगता है. उपन्यास सम्राट के नाम से विभूषित प्रेमचंद अकेले ऐसे लेखक हैं, जिन्हें आज का युवा भी पढ़ना पसंद करता है, उसके पास अगर जेन ऑस्टिन, जॉन मिल्टन, हेरॉल्ड पिंटर की पुस्तक है तो प्रेमचंद की निर्मला, गोदान और कफन भी अवश्य होगी. आज महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की 142 वीं वर्षगांठ पर उनकी कुछ ऐसी ही पुस्तक का सार आप सभी से साझा कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले उनकी पृष्ठभूमि पर भी एक नजर डालेंगे.


उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को बनारस (आज वाराणसी) के लमही गांव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था. पिता अजायब राय डाकखाने में मुंशी थे और माँ आनंदी देवी एक गृहस्थ महिला थीं. प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था. उनकी आरंभिक शिक्षा फारसी में हुई थी. उन्होंने 300 से अधिक उपन्यास एवं कहानियां लिखे. उनकी रचना सेवासदन पर फिल्म बनी, जिसका पारिश्रमिक उन्हें साढ़े सात सौ रुपये मिले थे. इसके बाद उनकी कहानी पर मिल (मजदूर) एवं गोदान फिल्म बनीं, लेकिन फिल्मी दुनिया रास नहीं आयी और वे हंस के प्रकाशन से जुड़ गये. अंततः 8 अक्टूबर 1936 में वाराणसी में मुंशी प्रेमचंद का निधन हो गया.


*कर्मभूमि (1932)*

साल 1930 में लिखित, प्रेमचंद की यह कहानी हिन्दू मुस्लिम एकता और अंग्रेजी सरकार द्वारा उनके शोषण को रेखांकित करती है, जिसकी वजह से भारत का विभाजन हुआ. वस्तुत: कर्मभूमि की कहानी शांति और अहिंसा के गांधीवादी सिद्धांत का समर्थन करती है. यह कथा सामाजिक बदलाव, त्याग और विचारधारा के टकराव और मानव प्रकृति की बात करती है.


*कफन*


कफ़न भी प्रेमचंद की उत्कृष्ट कथाओं में एक है. पिता-पुत्र यानी घीसू और माधव की जोड़ी के माध्यम से, प्रेमचंद ने समाज के उन लोगों को लेखनीबद्ध करने का प्रयास किया है, जो कामचोर हैं, और हमेशा अपनी असफलताओं का बहाना बनाकर जीवन गुजारते हैं. कहानी अपने रोमांच के शिखर पर उस समय पहुंचती है, जब दोनों पिता-पुत्र पैसों को गैर-जिम्मेदारी और मानवीय बेशर्मी की सीमा पार कर जाते हैं. जो उन्हें गांव वाले घीसू गर्भवती पत्नी के पेय और भोजन के लिए दिया था या कफन खरीदने के लिए दिया था.


*गबन*


गबन की कहानी समाज के उस आम व्यक्ति का जीवन चरितार्थ करती है, जो पत्नी के गहने पाने के लिए अंतहीन इच्छा के पीछे भागता है, और भागते-भागते कब भ्रष्टाचार के दलदल में फंसता चला जाता है कि उसे पता ही नहीं चल पाता, कि वह कहां से कहां पहुंच गया. प्रेमचंद कथा के माध्यम से दर्शाते हैं कि मानव में लालच की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि हर आदमी कमोबेस लालची प्रवृत्ति का होता है. कुछ कम होते हैं तो कुछ ज्यादा. कहानी का मूल सार है कि आभूषण की अतृप्त भूख को मिटाने के लिए मनुष्य अपने नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों को गिरवी रखने से नहीं हिचकता.


*निर्मला*


प्रेमचंद की यूं तो सभी कथाएं कालजयी हैं, लेकिन निर्मला को लेकर शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यह कहानी समय से इतने आगे की भी हो सकती है. कहानी की मुख्य नायिका निर्मला एक किशोर वय की लड़की है, जिसकी शादी एक वृद्ध व्यक्ति से करवा दी जाती है. बेबसी औऱ दहेज प्रथा की शिकार निर्मला ना केवल एक महिला की पीड़ा, विवशता झेलती है, बल्कि पुरुष प्रधान समाज की उन रीति-रिवाजों एवं परंपराओं का भी सामना करती है, जो आये दिन उस पर प्रहार करता रहता है. निर्मला के माध्यम से कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने भारत की सबसे बुरी प्रथा दहेज पर हमला किया है.


*ईदगाह*


ईदगाह एक बच्चे और उसकी दादी के मर्मान्तक रिश्ते को दर्शाता है. 5 साल का मासूम हामिद अपनी दादी के साथ रहता है. दादी बामुश्किल उसके लिए दो वक्त का खाना खिला पाती है. एक बार वह ईद के दिन अन्य बच्चों के साथ ईदगाह जाकर नमाज अदा करता है. इसके बाद बच्चे मेले का आनंद उठाते हैं. कोई खिलौने औऱ मिठाइयां खरीदता है. हामिद को भी दादी ने जोड़-तोड़ कर ईदी दी थी. वह मिठाई की दुकान पर रुकता है, फिर आगे बढ़कर खिलौने की दुकान पर जाता है. अंततः वह उस दो पैसे से दादी के लिए चिमटा खरीदता है. क्योंकि उसने कई बार देखा था कि हाथ से रोटियां सेकते समय दादी के हाथ जल जाते थे. यह कहानी मानवीय संवेदनाओं और बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो लोग अपने प्रियजनों के लिए करते हैं.

Tuesday, July 12, 2022

PAPER BAG DAY(12 JULY)

 PAPER BAG DAY(12 JULY)

History Significance and Key Facts(KV Pragati Vihar Shift-2)


Happy Paper Bag Day 2022 Messages

Happy Paper Bag Day 2022 Messages: Paper Bag Day is observed globally on July 12, every year. The day is celebrated to extend awareness about paper bags that contribute to the fight against climate change and pollution. Paper Bags are natural and biodegradable. The day is celebrated to raise awareness about the use of paper bags and discarding plastic bags. On Paper Bag Day, people are urged to use paper bags and avoid plastic bags.

Paper bags can decompose and return to the ground, while plastic takes over 100 years to decompose. Protect the atmosphere from contamination and start using paper bags.

Let us all get together on this Paper Bag Day to raise awareness about the benefits of using paper bags and discarding plastic bags. Wishing everyone a Happy Paper Bag Day 2022.

If we are using plastic bags instead of paper bags, Paper Bag Day gives us an opportunity to switch to paper bags immediately to benefit both ourselves and the world.

On Paper Bag Day, all supermarkets, convenience stores, and any types of markets should deliver the products only in paper bags. And this should be followed every day.




Paper Bag: History

Let us tell you that in 1852, an American inventor, Francis Wolle, established the first paper bag machine. Further in 1871, Margaret E. Knight designed another machine that can produce flat-bottom paper bags. She became famous and came to be known as "the mother of the grocery bag". In 1883, Charles Stilwell invented the machine that can produce square-bottom paper bags with pleated sides making them easier to fold and store. In 1912, Walter Deubener used a cord to reinforce paper bags and add carrying handles. Over the years, several inventors came and improve the production of paper bags.

Advantages of Using Paper Bags

- Using paper bags is eco-friendly.

- Packaging in paper bags is considered upmarket and classy. Packing in a simple bag and in attractive printed paper bags will definitely give an edge to the product

Paper bags are made up of renewable resources and so are easily recyclable.

- Paper bags are biodegradable and do not leftover toxins.

- Paper bags can be used again and again with careful handling.

- Paper bags can be easily composted in a home composter.

- Paper bags are inexpensive and practical to use.

- Do you know that Paper bags are made up of wood that is why they can be recycled and easily converted into new paper? Like newspapers, magazines, or books.

The disadvantage of paper bags can be that they are too porous and carrying freezing food in a paper bag is difficult. Therefore, the wet strength of the paper bag is a bit poor.

No doubt using paper bags will help a lot to the environment. But yes we should not waste paper or should not overdo it. 

Happy Paper Bag Day 2022 Quotes

On Paper Bag Day, learn why to use paper bags. Paper bags are lightweight and compact. They are handy to use. Paper Bag Day can be celebrated by using paper bags.

Paper bags help to maintain the equilibrium of the ecosystem and are the most environmentally loved bags available. On Paper Bag Day, let us recognize the contribution of the paper bags.

Paper bags are environmentally friendly. They have no negative impact on biodiversity. They are biodegradable and contribute to ecological harmony. On Paper Bag Day, let us pledge to start using paper bags right away.

Paper bags are environmentally sustainable since they decompose quickly . Paper bags decay in one month or less, putting less strain on the soil and making them environmentally safe. Paper Bag Day is an opportunity to remind us to use paper bags and discard plastic bags.

Slogans on Paper Bag in English

All is better if you go green with paper bags.

Be fantastic, use paper bags as a plastic alternative.

Mother Earth would reward you if you use paper bags.

Plastic bags create pollution. Paper bag is the only solution.

The only thing civilized people have created is the paper bag.

Using a paper bag instead of a plastic bag will make you a swag.

With a paper bag, the planet shines like a diamond all over the place.

Plastic bags must be avoided at all costs. Say YES to the paper bag.

Plastic Bag- cut down, refuse, and discard. Paper Bag – renew, reuse, and recycle.

If you want to do something drastic, throw out all the plastic. Start using a paper bag.

SOURCES :- 

https://www.jagranjosh.com/general-knowledge/paper-bag-day-1562848984-1?ref=list_gk



Monday, July 11, 2022

PRAVESH TESTING CAMP/INVESTITURE CEREMONY (11 जुलाई 2022 )

 

केन्द्रीय विद्यालय प्रगति विहार,लोधी रोड नई दिल्ली की दोनों शिफ्ट के  स्काउट्स एवं गाइडस के बच्चों के लिए दिनांक 11.07.2022 को प्रवेश  टेस्टिंग कैम्प /दीक्षा समारोह का आयोजन  किया गया । 



























Friday, July 8, 2022

वन महोत्सव सप्ताह (01.07.2022-07.07.2022)

 


“Trees Are Best Friend In Our Life”




वृक्ष हमारे जीवन में एहम भूमिका निभाते हैं यह हमारे द्वारा छोड़े गए कार्बनडाईऑक्साइड गैस को खींच लेते हैं और हमें ओक्सिजन देते हैं।

     मानव जीवन में वृक्षों का विशेष महत्व है। वन महोत्सव भारत में जुलाई महीने के पहले सप्ताह को मनाया जाता है इन दिनों देश भर में लाखों की संख्या में पेड़ -पौधे लगाए जाते हैं। कुछ वर्षों में जंगलों और वृक्षों की होती अँधा -धुंध कटाई के कारण वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है और मौसम में काफी बदलाव आ गया है लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है को देखते हुए वृक्ष लगाना अनिवार्य हो गया है। वृक्षों की कटाई के कारण कुदरत इसका बदला हमसे ले रही है बाढ़ , सूखा ,फैलता हुआ प्रदूषण आदि के रूप में हमें परिणाम मिल रहे हैं। वन महोत्सव सन 1950 में शुरू किया गया था हमारे भारत देश में पेड़ों की विशेष रूप से पूजा की जाती है यहां के लोग पेड़ों को देवता के रूप में पूजते हैं कुछ पेड़ों की पत्तियां और टहनियों को तो विशेष पूजा में इस्तेमाल किया जाता है जिससे ज्ञात होता है के प्राचीन समय से ही मनुष्य पेड़ों की पूजा अर्चना करता आ रहा है। इसीलिए मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए ता जो वृक्षों की कटाई को रोका जा सके और हर वर्ष वन महोत्सव के दिनों में लाखों पेड़ -पौधे लगाकर लोगों को इनके प्रति जागरूक किया जाता है

 

केन्द्रीय विद्यालय प्रगति विहार में दिनांक 01.07.2022  से 07.07.2022 तक वन महोत्सव मनाया गया ,जिसमे सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में पोधे लगाए गए ,बच्चों ने इस अवसर पर पोस्टर बनाना ,चित्र कला प्रतियोगिता आदि गतिविधियो में भाग लिया ।

वन महोत्सव समारोह

 
















Featured Post

LIBRARY YOUTUBE CHANNEL

 LIBRARY  YOUTUBE CHANNEL

Popular